हिमालय के प्रति चिंतन सामूहिक जिम्मेदारी
चमोली : जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सीपी कुनियाल ने जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के विषय पर बोलते हुए कहा कि इसके लिए हमें स्थानीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज घिंघराण में चिरंजी लाल भट्ट पर्यावरण व्याख्यान में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कुनियाल ने कहा कि हिमालय के प्रति चिंतन सामूहिक जिम्मेदारी है। कहा कि अब समय आ गया है कि हमें जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं को कम से कम करने के लिए जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन के लिए आगे आना होगा और परिवर्तन के लिए जिम्मेदार कारकों को कम से कम करने के लिए व्यक्तिगत तथा सामूहिक स्तर पर प्रयास करने होंगे। व्याख्यान का आयोजन चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र की ओर से पर्यावरण व्याख्यान सीरीज के तहत किया गया था। डॉ कुनियाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार कारकों के सबसे अधिक उत्सर्जन करने वाले देशों की भी जानकारी दी।