थिरांग-सालंग मोटर मार्ग को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिली स्वीकृति
उत्तरकाशी। वन भूमि की स्वीकृति के लिए लंबित थिरांग-सालंग मोटर मार्ग को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। जिसके बाद अब जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि गत वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत थिरांग सालंग सड़क के तीन हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव वन एंव पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया था। जिसे शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से वन भूमि स्वीकृति प्रदान कर दी है। कहा कि सालंग गांव सड़क से अछूता न रहे इसके लिए वह साल भर से नियमित हर रोज फालोअप कर रहे थे। कहा कि सालंग मोटर मार्ग को वन स्वीकृति मिलने के बाद अब इस सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो सकेगा। इस सड़क की निविदा प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, विधायक ने कहा कि लंम्बित प्रस्ताव पिंलग, भंगेली, हीना, क्याण गांव समेत जो भी सड़के वन भूमि स्वीकृति के लिए लंबित है, उनकी स्वीकृति प्रक्रिया के लिए तेजी से काम किया जा रहा है और महीने भर में इन्हें भी वन स्वीकृति मिल जायेगी। वहीं दूसरी ओर सालंग के ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत का आभार जताया है। सालंग गांव के गोपाल सिंह, कर्ण सिंह, संतोष राणा आदि ने कहा कि वह गांव तक सड़क के लिए लम्बे समय से आंदोलित थे। लेकिन वन स्वीकृति मिलने के बाद अब उनकी समस्या दूर होती नजर आ रही है।