चोरी के अन्तराज्यीय गिरोह का वांछित तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विगत 30मार्च को मदनमोहन कण्डवाल निवासी ग्राम मवाकोट थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल के घमण्डपुर स्टोर में रखी 60 फर्मे लोहे की वाहन संख्या यूपी-5427 (डम्पर) में चोरी
के अभियोग में वांछित चल रहे वांछित चल रहे तीसरे अभियुक्त परवेज पुत्र युनूस निवासी- म0न0 1 कंचन पार्क लोनी देहात गाजियाबाद (उ0प्र0) को कंचन पार्क हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। और कहा कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो कि गैंग बनाकर चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते है, उक्त गैग के सदस्य पूर्व में भी विभिन्न राज्यों से इस प्रकार की घटना कारित कर जेल जा चुके है। अभियुक्तगणो के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उक्त गैंग के फरार अभियुक्त अनीश की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम प्रयासरत है।
इस मामले में 2 अभियुक्तों मो0 रियाज एवं मौ0 शाहिद नि0 मौ0 मिर्चयान, ग्राम-देहरा, थाना-धोलाना, जनपद- हापुड़ (उ0प्र0) को विगत 17 जुलाय को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *