उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ का हुआ तृतीय प्रांतीय अधिवेशन
हल्द्वानी। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ का तृतीय प्रांतीय अधिवेशन हुआ। इसमें हटाए गए कर्मचारियों को समायोजित करने के अलावा आठ सूत्रीय मांगों का समाधान करने की मांग उठाई गई। शुक्रवार को एमबीपीजी कलेज सभागार में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ सीएम प्रतिनिधि के रूप में मौजूद लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, विशिष्ट अतिथि ड़ अनिल कुमार ‘डब्बू, ड़ एनएस बनकोटी ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि उपनल कर्मचारी प्रदेश की रीढ़ हैं, जिन्हें हटाया जाना कहीं न कहीं दुखद है। आश्वासन दिया कि जल्द ही जायज मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुसाईं ने हटाए गए कर्मचारियों के समायोजन के अलावा अन्य लंबित मांगों के समाधान की मांग की। इस दौरान नीरज हेड़िया, मनोज गड़कोटी, अचल वर्मा, योगेश भाटिया, नरेश थपलियाल, अनिल कोठियाल सहित प्रदेशभर के उपनल कर्मी मौजूद रहे।
उपनल कर्मियों ने रखीं ये मांगेंरू
– सेवा समाप्ति करने के बजाए हटाए गए कर्मियों को समायोजित करें
– प्रोत्साहन भत्ते के समायोजन के साथ मासिक वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी
– कर्मचारियों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया जाए
– विभाग व उपनल के बीच 11 माह के अनुबंध को समाप्त किया जाए
– कर्मचारियों को वेतन दिए जाने का दिवस निर्धारित किया जाए
– अवकाश शेष रहने पर अगले वर्ष समायोजित करने की योजना बनाई जाए
– सेवाकाल में मौत होने पर आश्रितों को नौकरी व सहायता राशि दी जाए
– कोर्ट में विचाराधीन एसएलपी वापस लें और नियमितीकरण नियमावली बनाएं
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर फिर जताया भरोसा
इस दौरान कार्यकारिणी गठन में एक बार फिर से अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन भट्ट पर भरोसा जताया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष नवीन कापड़ी व मनोज कुमार, महामंत्री प्रमोद गुसाई, कोषाध्यक्ष तेजा सिंह बिष्ट, मंत्री त्रिभुवन बसेड़ा व प्रगति जोशी, संयुक्त मंत्री संजय चौहान व श्याम मेवाड़ी, संगठन मंत्री विनोद बिष्ट, प्रचार मंत्री सदीप कुमार, प्रवक्ता मनोज गड़कोटी, सलाहकार मनोज जोशी, संरक्षक गणेश गोस्वामी और कार्यकारी सदस्य अनिल कोठियाल व जगवेंद्र पंवार को बनाया गया है।