राठ क्षेत्र का थलीसैंण बनी जिले की तीसरी नगर पंचायत
जिले में अब नगर निकाय हुए सात, तो नगर पंचायत हुई तीन
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिले का दूरस्थ राठ क्षेत्र का थलीसैंण अब नवसृजित नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आ गया है। जिससे अब जिले में निकायों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। जबकि नगर पंचायतें भी बढ़कर अब तीन हो गई है । शासन ने नवसृजित नगर पंचायत के लिए नगर पालिका पौड़ी के वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र सिंह रावत को प्रभारी अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया है। नवनियुक्त ईओ ने कहा कि पदभार संभाल कर शीघ्र ही नगर पंचायत के ढांचे को विकसित करने को लेकर तहसील प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उसे साकार रूप दिया जाएगा। तहसील व ब्लॉक मुख्यालय थलीसैंण अब पौड़ी जिले का सातवां निकाय बन गया है। नवसृजित नगर पंचायत थलीसैंण में ग्राम पंचायत कैंयूर, राजस्व ग्राम रंडाला के साथ ही मैरवा तोक को शामिल किया गया है। इनमें 675 परिवार शामिल हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार थलीसैंण नगर पंचायत की जनसंख्या करीब 2982 है। नगर पंचायत थलीसैंण में 4 वार्ड शामिल किए गए हैं।