चमोली : पंचायत चुनावों में नाम प्रपत्रों की जांच व नाम वापसी की तिथि संपन्न होने के बाद गैरसैंण में कई प्रधानों का निर्विरोध चुना जाना तय है। इनमें सबसे अधिक प्रधानों की संख्या न्याय पंचायत की है। यहां भंडारी खोड़ ग्राम पंचायत में बसंती फर्सवाण, रंगचौणा में मनोज नेगी, कल्याणा तल्ला में सुमित्रा देवी, कुनीगाड़ मल्ली में आशा देवी, रामड़ा तल्ला दीवान राम, वही सेरा तिवाखर्क ग्राम पंचायत प्रधान हुकम सिंह, भैडियाणा में इंद्र सिंह, मठकोट में अनीता देवी, बंज्याणी ग्राम पंचायत के प्रधान के पद पर सरला देवी, भटग्वाली जयवीर सिंह, सिंटोली रतन सिंह, नैलकुमोली से सबीना बेगम व मल्याडी मल्ली से लकिता नेगी सामिल हैं। वही दो क्षेपं सदस्य फरकंडे से फरीदा बेगम तथा सारकोट से आरती देवी भी निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। आरओ जेपी थपलियाल ने बताया कि ग्राम पंचायतों के कुल 679 वार्डों में 281 सदस्य निर्विरोध तथा 8 वार्डों में चुनाव तथा 390 ग्राम पंचायत के वार्डों में किसी ने भी नाम दाखिल नहीं किया है। बीडीओ पवन कंडारी ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया शांति पूर्वक चल रही है। (एजेंसी)