जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग थलीसैंण द्वारा ग्राम कपरोली में आयोजित तीस दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया है।
मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख श्रीमती सुनीता रावत ने महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य कपरोली एवं सिलाई प्रशिक्षक श्रीमती कमला देवी, रविन्द्र रावत प्रधान ग्राम पंचायत बगेली, दरबान सिंह पूर्व प्रधान सलोन, बलवीर सिंह पूर्व प्रधान कुचोली, भगत सिंह ग्राम डुंगरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान, रोशनी रावत, हरीश राणा, कैलाश चंद्र, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।