दुकान के गल्ले से तीस हजार चोरी
श्रीनगर गढ़वाल : व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बताया कि श्रीकोट में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले आशुतोष पोखरियाल की दुकान में दो लोग आए। उस समय अशुतोष दुकान में मौजूद नहीं थे। चोरों ने दुकान के गल्ले से 30 हजार की नकदी चोरी कर ली। दुकान स्वामी आशुतोष पोखरियाल ने श्रीकोट चौकी में तहरीर दी। बताया कि चोरों ने अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि दुकान संचालक ने श्रीकोट चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)