नदी और गदेरों में जाने वाले 33 लोगों के चालान किये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस लोगों से बरसात के समय नदी एवं गदेरों की ओर न जाने की अपील लगातार कर रही है, लेकिन लोग इसके बावजूद भी नदी में नहाने जा रहे है। पुलिस ने नदी, गदेरों के किनारे घूमने वाले 33 लोगों के पुलिस अधिनियम के तहत चालान किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने बताया कि वर्तमान में बरसात के मौसम में नदियों व नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदियों में लोगों के डूबने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन को नदी, नालों एवं गधेरों में न नहाने व नदी किनारे में न जाने के लिए जिले की पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। एसएसपी ने कहा कि नदी, नालों एवं गधेरों में जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। रविवार को नदी, नालों एवं गधेरों में नहाने व नदी किनारों पर जाने वाले 33 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया है। एसएसपी ने कहा कि बरसात के मौसम में नदियों, नालों एवं गधेरों का जल स्तर बढ़ रहा है। इसलिए नदियों, नालों एवं गधेरों को पार करने से बचें। वाहन चलाते समय सड़क पर बहते गधेरे को पार करने से बचें। नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी रोड़ में भी आ सकता है, अत: वाहन सचेत होकर चलायें। नदी किनारे बसे लोग जल स्तर बढ़ने पर अपनी जगह छोड़ दें।