गुरुग्राम ,फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर आज तड़के हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने घर पर 24 राउंड गोलियां चलाईं। घटना के बाद हरियाणा के ‘भाऊ गैंगÓ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इसे सट्टेबाजी के प्रमोशन से जोड़ा है।
भाऊ गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह गोलियां नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया के कहने पर चलाई गई हैं। पोस्ट में एल्विश यादव पर सट्टे का प्रमोशन करके कई घर बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही, गैंग ने अन्य सभी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी चेतावनी दी है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करेगा, उसे गोली के लिए तैयार रहना चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा है: जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाईयां ने, आज जो श्वरुङ्कढ्ढस्॥ ङ्घ्रष्ठ्रङ्क के घर गोली चली हैं वो हमने हृश्वश्वक्र्रछ्व स्न्रक्रढ्ढष्ठक्कक्र और क्च॥्र क्रढ्ढञ्जह्ररुढ्ढङ्घ्र ने चलवाई हैं। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं सबको ङ्ख्रक्रहृढ्ढहृत्र है, ये जो सट्टे का प्रमोशन करता मिल गया उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है, तो ये जो भी सट्टे आले हैं तैयार रहो। प्तह्म्ड्डश द्बठ्ठस्रद्गह्म्द्भद्गद्गह्ल 4ड्डस्रड्ड1 राम राम
जानकारी के अनुसार, यह घटना आज (रविवार) सुबह करीब साढ़े 5 से 6 बजे के बीच की है। बाइक पर सवार होकर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित एल्विश के घर पर अंधाधुंध 24 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे।
गुरुग्राम पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं। हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।