टीम के भरोसे को हर बार तोड़ता है ये खिलाड़ी, फिर भी कोच और कप्तान का है फेवरेट
नई दिल्ली , टी 20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक खेले गए सभी मैचों में प्लेइंग ङ्गढ्ढ का हिस्सा रहे हैं लेकिन जब बात प्रदर्शन की करें तो वे वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसी उनसे उम्मीद की जा रही है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत. पंत को टीम मैनेजमेंट का पूरा सहयोग मिल रहा है लेकिन वे अपने प्रदर्शन से उस भरोसे पर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं.
विश्व कप में प्रदर्शन पर नजर
टी 20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करते हुए तीसरे नंबर पर भेजा जा रहा है. विराट कोहली की लगातार असफलता की वजह से पंत काफी पहले बैटिंग के लिए आ रहे हैं. उनके पास पूरा मौका रहता है बड़ी पारी खेलने का लेकिन उन्हें शुरुआत मिलती है. गैरपारंपरिक शॉट खेल वे कुछ रन बनाते हैं लेकिन जब लगता है कि वे सेट हो चुके हैं और टीम के स्कोर को सम्मानजनक बनाएंगे तभी वे अपना विकेट फेंक कर चले जाते हैं.सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पंत से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी. कोहली का विकेट गिरने से टीम मुश्किल में थी लेकिन पंत ने उस मुश्किल को और बढ़ा दिया और अपना विकेट फेंक चलते बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 तो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वे सिर्फ 4 रन बना सके. विश्व कप की 7 मैचों की 7 पारियों में वे 36, 42, 18, 20, 36, 15 और 4 रन बना सके हैं.
कप्तान, कोच के फेवरेट
ऋषभ पंत विश्व कप में लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी विकेटकीपिंग भी अच्छी नहीं रही थी. इसके बावजूद वे टीम की प्लेइंग ङ्गढ्ढ में इसलिए बने रहेंगे क्योंकि वे कोच और कप्तान के पसंदीदा हैं. उन पर भरोसा ज्यादा है. वहीं दूसरे विकेटकीपर के रुप में मौजूद संजू सैमसन को इसलिए मौका नहीं मिल रहा क्योंकि बंग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में वे 1 रन बना सके थे जबकि उसी मैच में फ्लॉप रहे कई खिलाड़ी लगातार प्लेइंग ङ्गढ्ढ का हिस्सा हैं.
00