देहरादून जाने वालों को सोमवार से नए बस अड्डे से मिलेगी टैक्सी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है। पुराने बस अड्डे से यातायात के दबाव को कम करने तथा आवागमन को सुव्यवस्थित करने के लिए सीओ सदर की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गयी।
कोतवाली पौड़ी में आयोजित गोष्ठी में पुराने बस अड्डे से संचालित होने वाले कुछ मार्गों के वाहनों को देवप्रयाग रोड़ पर स्थित नए बस अड्डे से संचालित करने पर चर्चा हुई। गोष्ठी में सम्मिलित वाहन संचालकों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहमति दी। साथ ही नये बस अड्डा पर मूलभूत सुविधाओं पीने का पानी, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था आदि के लिए नगर पालिका से सहयोग के लिए कहा गया। यात्रियों की सुविधा के लिए नए बस अड्डा, पुराने बस अड्डे व बाजार क्षेत्र के मध्य यात्रियों को लाने ले जाने के लिए नगर पालिका द्वारा वाहन की व्यवस्था की जा रही है। जिस पर इस क्रम में सोमवार से परीक्षण के तौर पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, सबदरखाल, कोट, खांडूसैंण, घुड़दौड़ी, जमलाखाल, कल्जीखाल, कांसखेत, डांडा नागराज व ल्वाली आदि जगहों के वाहनों को नया बस अड्डा से संचालित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही इन रूटों पर चलने वाले वाहनों को अब पुराने बस अड्डे पर आने की अनुमति नहीं होगी।