रेहड़ी-फड़ी चलाने वालों को मिलेगी पक्की दुकानों की सौगात
उत्तरकाशी। नगर पंचायत पुरोला निरंतर नए-नए विकास कार्यों को आयाम तक पहुंचाने में लगी है। बस अड्डे पर गत वर्ष करीब दस दुकानों का शपिंग काम्लेक्स तैयार करने के बाद अब नगर पंचायत ने पुरोला-मोरी रोड के किनारे मुख्य बाजार में ही तीन दर्जन से अधिक दुकानों का शपिंग काम्लेक्स तैयार किया है। जो लक डाउन में बाहरी राज्यों से आये बेरोजगार युवकों एवं रेहड़ी फड़ी चलाने वाले लोगों के लिए स्वरोजगार अपनाने का अवसर प्रदान करेगा। नगर पंचायत के अध्यक्ष हरि मोहन सिंह नेगी ने बताया कि मोरी रोड के किनारे निर्मित तीन दर्जन से अधिक दुकानें बनाकर तैयार कर दी गई हैं। जो मुख्य बाजार का दूसरा शपिंग काम्पलेक्स है। कहा कि 30 दुकानों के इस शपिंग काम्पलेक्स में रेहड़ी-फड़ी चलाने वाले बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरू करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही स्थानीय युवा बेरोजगार जो स्वरोजगार के लिए होटल, रेडीमेट गारमेंट्स, किराना,लघु उद्योग आदि का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनको प्राथमिकता दी जायेगी। कहा कि दुकानों के आवंटन के लिए 15 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। 23 मई के बाद सभी प्रकार के सुझाव व नियम शर्तों पर विचार कर 30 मई तक आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाएगी। जो भी आवेदन करने वाले लोग होंगे उनमें से पात्रता पूर्ण करने वाले लोगों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। इससे उन बेरोजगारों को लाभ मिलेगा जो कोरोना काल मे बाह्य राज्यों से आकर अपने क्षेत्र में स्वरोजगार की दिशा में काम करने के इटुक हैं। वहीं यह दुकानें नगर पंचायत के आय का स्रोत बढ़ाने का भी मुख्य साधन होंगी।