लोन बंद करवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : होम क्रेडिट फाइनेंस लोन को बंद करवाने के नाम पर व्यक्ति से लाखों की ठगी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कोटद्वार निवासी व्यक्ति की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी।
बीती नौ अप्रैल को कोटद्वार निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि आनलाइन होम क्रेडिट फाइनेंस लोन को बंद करवाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने उनसे चार लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में बिहार राज्य के अंतर्गत जिला नालंदा के थाना लेहरी के ग्राम मथुरिया निवासी विश्वजीत कुमार, ग्राम पुलपर निवासी अभिषेक कुमार व थाना लोहरी के अंतर्गत गांधी मैदान निवासी देवराज को गिरफ्तार कर दिया। उनके पास तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, मेमोरी कार्ड व कार्ड रीडर सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।