उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला चंद्र ज्योति सम्मान
साहित्यांचल संस्था की ओर से आयोजित किया गया सम्मान समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनों को साहित्यांचल संस्था की ओर से चंद्र ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान डा.आभा माहेश्वरी व डा.मनोरमा ढौंडियाल द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था ने साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली डा.मनोरमा ढौडियाल, डा.आभा माहेश्वरी व डा.दीपिका माहेश्वरी को चंद्रज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही हिंदी के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए विजय माहेश्वरी, डा.राम प्रसाद ध्यानी, चक्रधर शर्मा, डा.नंदकिशोर ढौंडियाल को सम्मानित किया गया। सदस्यों ने बताया कि साहित्यांचल के संरक्षक डा.वेदप्रकाश माहेश्वरी की ओर से प्रत्येक वर्ष अपने पिता की स्मृति में चंद्र ज्योति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर साहित्यांचल संस्था के अध्यक्ष जनार्दन बुडाकोटी, सत्यप्रकाश थपलियाल, ललन बुड़ाकोटी, भुवन मोहन गुसाईं, रोशन बलूनी, शशि भूषण अमोली, राकेश अग्रवाल, अनिल माहेश्वरी, नीता माहेश्वरी, गोपाल माहेश्वरी, गीता माहेश्वरी, सुमन माहेश्वरी, डॉ.नारायण माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी, मयंक कोठारी आदि मौजूद रहे।