सड़क पर गोवंश छोड़ने वालों पर लगाएं जुर्माना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नरेंद्र भाई मोदी विचार मंच ने सड़कों पर गो वंश छोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने की मांग की है। इस संबध में मंच अध्यक्ष सीपी डोबरियाल व संयोजक जीके बड़थ्वाल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बालासौड़, रतनपुर व बलभद्रपुर सहित कई क्षेत्रों में लोग छोटी-छोटी दूध डेरियां खोल रहे हैं। दूध के लिए उन्होंने दो-चार गाय पाली हुई है। गाय के दूध देना बंद करने के बाद डेरी संचालक गायों को सड़कों पर छोड़ रहे हैं, इस कारण जहां सड़कों पर बेसहारा गो वंशों की संख्या बढ़ रही है, वहीं आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में नगर आयुक्त से गोपालकों को गौ वंशों को सड़कों पर न छोड़ने की हिदायत देने की मांग की गई है।