योग का बेहतर प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत जयहरीखाल विकासखंड के कुणझोली न्याय पंचायत के राइंका कांडाखाल में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस दौरान योग में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त संतोषी रावत और यशिका नेगी को सम्मानित किया गया।
महाकुंभ का आरंभ हिंद मजदूर किसान समिति के ब्लाक अध्यक्ष गणेश रावत व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री जगदीश राठी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम सभा कफल्डी ने पहला स्थान प्राप्त किया। 200 मी. दौड़ में मंजीत ने पहला स्थान प्राप्त किया। 400 मी. दौड़ में देवेश नेगी और 800 मी. दौड़ में आयुष पुंडीर ने पहला स्थान प्राप्त किया। 1500 मी. दौड़ में अमित सिंह पहले स्थान पर रहे। इस अवसर पर राकेश बिजल्वाण, राकेश कंडवाल, कुलदीप जखमोला, जयदीप सिंह, नरेश देवरानी और प्रवेश यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।