बंगाली समाज के उत्थान व विकास में भूमिका निभाने वाले किये गये सम्मानित
रुद्रपुर। बंगाली समाज के उत्थान और विकास में अहम भूमिका निभा रहे लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियां उपस्थिति रहीं। रविवार को ग्राम सभा बैकुंठपुर में आंचलिक बंगाली कल्याण समिति की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कला, साहित्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, राजनीति एवं पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग सम्मानित किए गए। मुख्य अतिथि पैरा एथलीट प्रेमा विश्वास, पूर्व विधायक किरण मंडल, नपं अध्यक्ष सुनील विश्वास, निर्मल सरकार, एसआई जगदीश चंद्र तिवारी, संजीव नारायण मंडल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान आंचलिक बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि शुरुआत से ही सचेत और जागरूक रहा बंगाली समाज का प्राचीन काल में हुए भक्ति आंदोलन से लेकर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन तक में विशेष योगदान रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अनिमा सिंह, उत्तम आचार्य, ग्राम प्रधान राजा हालदार, अशोक माली, देबू मंडल, विष्णु प्रमाणिक, प्रियजीत राय, रविंद्र सिंह, नरेश साना, किशोर राय, मनोज विश्वास, सुमित मंडल, सुजन सरकार, मोहित कुमार, पंकज राय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पैरा एथलीट प्रेम विश्वास को किया सम्मानितरू खेल जगत में बंगाली समाज का नाम ऊंचा करने वाली पैरा एथलीट प्रेम विश्वास को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रेम विश्वास ने बताया कि 2017 से उन्होंने खेलना शुरू किया। उन्होंने अब तक पांच स्वर्ण पदक सहित कुल 30 पदक जीते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी तीन सितंबर को इंडोनेशिया में उनका मैच होने वाला है।
बांग्ला जात्रा में जीवंत किरदार निभाने वाले सम्मानितरू बांग्ला जात्रा में अभिनय करने वाले कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से नारायण मंडल, जितेंद्र गोलदार, सतीश सरकार, तारकपद हालदार, परेश मंडल, मधुसूदन सरकार, देवेंद्र मल्होत्रा, रविंद्र विश्वास सहित आदि थे।
विशेष योगदान के लिए इन्हें मिला मरणोपरांत सम्मानरू देवेंद्र आचार्य, सुशील हालदार, सुरेश चंद्र सरकार, सुकांत ब्रह्म, रवि सरकार, श्यामल सरकार, हरेन मलिक, सुबल मंडल, सुशील राय, नील रतन विश्वास को मरणोपरांत सम्मान मिला।