काशीपुर(आरएनएस)। केलाखेड़ा में मार्ग दुर्घटना में एक महिला की मौत के बाद थाने के बाहर खड़ी की गई पराली से लदी ट्रली में आग लगाने वाले शरारती तत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से की गई। पुलिस ने इसको न्यायालय में पेश किया है। बीते रोज केलाखेड़ा थाने के रंपुरा काजी में पराली से लदे ट्रैक्टर ट्रली और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी। इस टक्कर में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने दुर्घटना में लिप्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया था। चूंकि थाना परिसर में जगह की दिक्कत होने से पुलिस ने ट्रली को गेट के सामने ही खड़ा कर दिया। करीब आठ बजे पराली से लदी ट्रली में किसी ने आग लगा दी। ये अफवाह उड़ी कि दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रली में आग लगा दी है। इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट पर लगे सीसीटीवी को चेक किया तो पता चला कि इस ट्रली में आग लगाने वाली भीड़ नहीं बल्कि गांव गणेशपुरा निवासी अमर सिंह है। फुटेज में ये भी सामने आया कि अमर सिंह बिना किसी कारण आग लगाकर कब्रिस्तान की ओर भागता दिखा। वहीं पुलिस ने अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा इस पर पुलिस अभिरक्षा में खड़ी संपत्ति को आग लगाने का मुकद्मा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। एसओ ललित मोहन रावल ने बताया कि ट्रली में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन पुलिस ने दमकल कर्मियों को साथ लेकर काबू पाया।