प्रतिष्ठानों में काम करने वालों का अवश्य करवाएं सत्यापन
पुलिस ने ली सर्राफा कारोबारियों व अन्य व्यापारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर के सर्राफा कारोबारियों व अन्य व्यापारियों की बैठक ली। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य करवाने की अपील की। कहा कि प्रतिष्ठानों के आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सर्राफा व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में अलार्म अवश्य लगाए।
बुधवार को कोतवाली में बैठक लेते हुए एएसपी जया बलोनी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यापारियों व आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सर्राफा कारोबारियों व दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों में बेहतर गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। कहा कि इससे यदि प्रतिष्ठानों में किसी भी तरह की चोरी या अन्य कोई घटना होती है तो व्यक्तियों की पहचान आसानी से हो जाएगी। आपातकालीन स्थिति में 112 पर काल करें। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी की सूचना पुलिस को दें। कहा कि यदि कोई व्यापारी सत्यापन नहीं करवाता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया।