भारत को नशा मुक्त बनाने को लेकर रखे विचार
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के हिंदी विभाग में विकसित भारत @2047 के अंतर्गत नशा मुक्त भारत समस्या और समाधान थीम पर कला संचार एवं भाषा संकाय के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, शोधार्थियों तथा छात्रों ने विकसित भारत 2047 के अंतर्गत भारत को नशा मुक्त बनाने को लेकर विचार रखे। इस अवसर पर कला संचार एवं भाषा संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा ने कहा कि विकसित भारत में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार का आयोजन प्रशंसनीय है, ऐसे मंचों के द्वारा ही युवा विकसित भारत में नशा के प्रति जागरूक होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में विषयवस्तु के संक्षिप्त परिचय के साथ लघु फिल्म और एक संगीतमय लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा पी. अंजली और शोध छात्र तरूण किशोर नौटियाल ने किया। इस मौके पर संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. कमला चौहान, प्रो. शकुंतला रौथाण, प्रो. गुड्डी बिष्ट, प्रो. मोनिका गुप्ता, प्रो. सुधांशु जयसवाल, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. सविता मैठाणी, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. अमित कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। (एजेंसी)