हजारों श्रद्घालुओं ने किए बाबा नीब करौली के दर्शन
नैनीताल। गुरु पूर्णिमा पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हवन भंडारे का आयोजन किया गया। र्केची धाम में सुबह नीब करौली महाराज को पूजा-अर्चना के बाद भोग लगाकर श्रद्घालुओं को प्रसाद वितरण किया। कैची मंदिर के प्रदीप साह भयु ने बताया कि सुबह आरती भोग के बाद प्रसाद वितरण किया गया। देर शाम तक करीब 15 हजार से अधिक श्रद्घालुओं ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद पाया। मंदिर में मनीष साह द्वारा घंटी लगवाई गई। पौराणिक देवी मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस मनाकर प्रसाद वितरण किया गया। उधर, नव दुर्गा मंदिर गुरु मोक्ष धाम स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती आश्रम में रामायण पाठ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। नंदा सुनंदा कमेटी अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
संत सोमवारी मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर हुए कार्यक्रम
मुक्तेश्वर। धारी क्षेत्र के धार्मिक स्थल संत सोमवारी मंदिर पदमपुरी में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता लाखन महरा ने बताया कि इस अवसर पर भंडारे के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख संजय बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, लाखन सिंह महरा, मोहित बिष्ट, गोविन्द गुणवंत, मुकेश बोरा समेत भक्तगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।