बिजली और पानी के लिए हल्द्वानी के हजारों परिवार परेशान
हल्द्वानी। शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली और पानी के संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। शनिवार को दमुवाढूंगा और हाईडिल गेट क्षेत्र में ट्यूबवेल खराब होने से हजारों परिवार पानी तो तरस गए। क्षेत्र में ट्यूबवेल खराब हुए दो सप्ताह का समय होने वाला है, लेकिन जल संस्थान अब तक ठीक नहीं कर पाया है। रामपुर और बरेली रोड क्षेत्र में रविवार से बिजली की कटौती नहीं होगी। क्योंकि विद्युत विभाग के रोस्टर के अनुसार इन क्षेत्रों में पेड़ कटान का कार्य पूरा हो गया है। हालांकि शनिवार को टीपी नगर क्षेत्र के तल्ली हल्द्वानी और कमलुवागांजा के ऊंचापुल क्षेत्र में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली की कटौती हुई। टीपी नगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के चलते पेड़ कटान का कार्य चल रहा है। वहीं, ऊंचापुल से त्रिमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग कार्य के चलते शटडाउन लिया जा रहा है। विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के ईई डीडी पांगती ने बताया कि 26 और 29 दिसंबर को कमलुवागांजा के ऊंचापुल क्षेत्र में बिजली की कटौती होगी। रामपुर रोड और बरेली रोड के लोगों को अब रविवार से सुचारू रूप से बिजली मिलेगी, क्योंकि रोस्टर के अनुसार यहां का कार्य पूरा हो गया है।