रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की है और हजारों लीटर लाहन को नष्ट किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पंचायत चुनावों के मद्देनजर की है। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिले के दिनेशपुर, किच्छा, रुद्रपुर, नानकमत्ता, खटीमा, काशीपुर, सितारगंज, पुलभट्टा में छापेमारी करते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और हजारों लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। अभियान के तहत अब तक कुल 12 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया है।। इसके अलावा 279 लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुई है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह से चुनावी शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस दौरान शराब तस्करी के नेटवर्क को भी निशाना बनाया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।