मतुआ धर्म संस्थापक के जन्मोत्सव पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी

Spread the love

रुद्रपुर। मतुआ धर्म संस्थापक श्री श्री हरिचंद ठाकुर के जन्मोत्सव एवं मधु ष्ण त्रयोदशी के शुभ लग्न पर, सैकड़ों श्रद्घालुओं ने हरिचांद गुरुचांद धर्म मंदिर परिसर गुरुग्राम में स्थित कामना सागर (त्रिम तालाब) में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान हरि बोल के जयघोष से वातावरण भक्ति मय हो उठा।शनिवार को मंगल घटस्थापना व गंगा वरण के साथ, जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंदिर समिति ने बाहर से आने वाले मतुआ श्रद्घालुओं का, पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। ढोल नगाड़े व लाल पताका लिए श्रद्घालुओं ने मंदिर की परिक्रमा कर हरि बोल का जय घोष किया। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे श्रद्घालुओं ने, कामना सागर में आस्था की डुबकी लगाई और मन्नतें मांगी। आयोजन समिति अध्यक्ष जयंत मंडल ने कहा कि 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे हरि लीलामृत पाठ एवं रात्रि हरि जात्रा नाटक, 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे महासंकीर्तन एवं शांति सभा एवं रात्रि 8 बजे भक्ति मय सांस्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के पुत्र दिग्विजय भट्ट, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर तिवारी, आयोजन समिति अध्यक्ष जयंत मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रमाणिक, तापस मिस्त्री, ग्राम प्रधान पति विधान दास, रविंद्र विश्वास, सुधांशु सिकदार, कार्तिक राय, जगदीश डालमिया, सुनील विश्वास, राघव सिंह, विजन राय, प्राण बढ़ई, गोकुल विश्वास, उत्तम आचार्य, नारायण सरकार, आन सिंह रावत, भवतोष आचार्य, भगवान पांडे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *