शिवराजपुर में बढ़ रही हाथियों की धमक
जयन्त प्रतिनिधि
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का आतंक बना हुआ है। आए दिन हाथी आबादी वाले क्षेत्र में घुसकर किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। काश्तकारों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है
शिवराजपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों की आवाजाही कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। हाथी शाम ढलते ही आबादी वाले क्षेत्रों में धावा बोलकर काश्तकारों द्वारा कड़ी मेहनत से उगाई गई फसलों को तहस-नहस कर दे रहे हैं। जिस कारण काश्तकारों को पूरी रात जागकर फसलों की रखवाली में बीतानी पड़ रही है। काश्तकारों का कहना है कि हाथियों द्वारा गेंहू की फसल को बर्बाद करने से एक ओर जहां उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर हाथियों की बढ़ती आवाजाही से जान का खतरा भी सताने लगा है। कहा कि उनकी ओर से पिछले कई वर्षों से शासन-प्रशासन से हाथियों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुध लेने को राजी नहीं है।