जंगली जानवरों की धमक, बढ़ाई गश्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के आसपास के गांवों में हाथी समेत अन्य जंगली जानवरों का आतंक लगतार बना हुआ है। जंगली जानवर ग्रामीणों की फसलों लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसको देखते हुए वन कर्मियों की ओर से प्रभावित गांवों में रात्रि गश्त कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
दुगड्डा रेंज की सीमा से सटे हुए दुगड्डा ब्लॉक के साझासैंण, नाथूपुर, बिलंगी, जयहरीखाल ब्लॉक के ब्राह्मण बस्यूर, बांसी आदि गांवों में पिछले साल से हाथियों की लगातार आवाजाही बनी हुई है। हाथी ग्रामीणों के केले, आम, अमरुद आदि की बागवानी के साथ ही चारा पत्ती के पेड़ों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथी की धमक के कारण ग्रामीणों का मुख्य बाजार दुगड्डा आवाजाही करना भी मुश्किल हो गया है। इन गांवों में मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावना को देखते हुए वन विभाग की ओर से जहां प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को वन्यजीवों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं कोहरे से प्रभावित इन क्षेत्रों में रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। रेंजर उमेश चंद्र जोशी के निर्देश पर वन आरक्षी आशीष रमोला, आयुष बिष्ट, सहदेव सिंह, सहायक संजय कुमार प्रभावित गांवों में गश्त कर रहे हैं।