आवासीय मकानों को बना खतरा
चमोली : कर्णप्रयाग में पैट्रोल पंप के पास चट्टान से पत्थर गिरने और पुरानी मकान का पुश्ता टूटने से सड़क पर आवाजाही करने वाले वाहनों व आसपास के आवासीय मकानों को खतरा बना है। स्थानीय निवासी कालिका सिर्सवाल, मनोज, रमेश व आयूष ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि पैट्रोल पंप मोहल्ले में 10 से अधिक परिवार रहते हैं। मोहल्ले के ऊपर चट्टान दरक रही है। साथ ही सड़क के ऊपर एक मकान का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो रखा है। एसे में आवासीय मकानों और सड़क के किनारे खड़े रहने वाले वाहनों पर पत्थर व बोल्डर गिरने का खतरा बना है। उन्होंने जल्द सुरक्षा के उपाय करने की मांग उठाई है। (एजेंसी)