दिल्ली में नेवी और सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; तलाशी अभियान शुरू

Spread the love

नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों को सोमवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल परिसरों की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।धमकी भरे ईमेल सुबह करीब 7:30 बजे भेजे गए थे, जिनकी जानकारी दिल्ली पुलिस को सुबह 8:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए दी गई। जिन स्कूलों को निशाना बनाया गया, उनमें चाणक्यपुरी स्थित एक नेवी स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 14 जुलाई की सुबह द्वारका उत्तर पुलिस थाने में बम की धमकी वाला एक ईमेल मिलने की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की स्थानीय टीम, पीसीआर, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और साइबर एक्सपर्ट्स घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस ने बताया कि धमकी भेजे जाने के स्रोत का साइबर सेल द्वारा पता लगाया जा रहा है, और स्कूलों की सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में भी दिल्ली-एनसीआर के कई शैक्षणिक संस्थानों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें नोएडा का शिव नादर स्कूल, दिल्ली का एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज शामिल थे। उन मामलों में भी बम निरोधक दस्ते ने जांच की थी, लेकिन कोई भी धमकी वास्तविक नहीं निकली।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *