हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर रास्ता रोककर अभद्रता करने, कपड़े फाड़ने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की ओर से पहले कोर्ट चौकी रोशनाबाद, फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली है। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी के मुताबिक ग्राम हेतमपुर आन्नैकी, थाना सिडकुल निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि 19 मई 2025 की सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर से आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी। जैसे ही वह महादेवपुरम मुख्य सड़क पर पहुंची, तभी शैंकी पुत्र संजय निवासी मनिहारन, रामपुर जिला सहारनपुर हॉल निवासी आईटीआई के पीछे हेतमपुर, थाना सिडकुल ने रास्ता रोक लिया।