पशुचिकित्सालय परिसर से हटेंगे खतरा चुके पेड़
गोपेश्घ्वर। तहसील मुख्यालय पर संचालित पशुचिकित्सालय और पशुचिकित्साधिकारी ग्रेड-1 कार्यालय परिसर में खतरा बन चुके चार विशालकाय पेड़ हटाए जाएंगे। जिसके लिए विभाग ने वन विभाग की स्वीति पर नीलामी की तिथि तय कर ली है। पशुचिकित्साधिकारी ग्रेड-1 डा़ चित्रा धीमान के मुताबिक 10 अप्रैल को इन पेड़ों को हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते शुक्रवार को ब्लाक के कंडारा गांव में संचालित पशुपालन केंद्र परिसर में स्थित एक विशालकाय पेड़ बारिश से टूट गया। जिससे केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में यहां खतरा बन चुके पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है।