कोटद्वार में नाबालिग से बलात्कार कर दी जान से मारने की धमकी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार, मारपीट और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग के पिता ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पोक्सो सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई। दर्ज कराई तहरीर में व्यक्ति ने बताया कि उनके गांव निवासी सुमित ने उसके घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार कर मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। उक्त युवक ने उनकी पुत्री की हाथ की घड़ी भी तोड़ दी है। कोतवाल ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर अभियुक्त सुमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/323/506/452/427 व 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।