विकासनगर। सेलाकुई पुलिस ने एक बंद घर में हुई चोरी का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी व अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि 12 अगस्त को भाऊवाला के रामपुर अनसूया मार्ग निवासी शशांक गुरुंग ने तहरीर दी थी। बताया कि वह सात अगस्त को कार्यालय के काम से रुड़की गए थे। रविवार को जब वापस घर पहुंचे तो भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घर से चोर आभूषण, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद मौके का निरीक्षण किया गया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय कर पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आए आरोपियों का सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए जा किए लगातार प्रयासों से मंगलवार देर रात को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन संदिग्ध सूर्य प्रताप निवासी निगम रोड सेलाकुई, गौरव सिंह निवासी सिल्थाम पिथौरागढ़ और अंकित पंवार निवासी रतनपुर को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही भाऊवाला क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद घटना में चोरी की गई ज्वेलरी व अन्य सामान आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि वह नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें से आरोपी गौरव दिल्ली में एक होटल में शेफ का कार्य करता है, जो अपने साथियों सूर्यप्रताप तथा अंकित से मिलने देहरादून आया था। जहां तीनों अपने नशे के खर्चों के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तीनों चोरी किए गए सामान तथा ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे। बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख कीमत की ज्वेलरी, एक लैपटाप और एक टीवी बरामद किया गया है।