गोदाम से हुई 4 लाख रुपये की सिगरेट चोरी में तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। कारगी चौक, जेपी प्लाजा के पास स्थित सप्लायर के गोदाम से चार लाख रुपये की सिगरेट के पैकेट की चोरी में तीन आरोपी पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। एसओजी की मदद से आरोपियों को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर दून लाया गया। आरोपियों से पुलिस ने सिगरेट के बड़ी संख्या में पैकेट बरामद किए हैं। चोरी में प्रयुक्त कार और एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि 16 सितंबर को हरि थापा ने अपने स्टोर से करीब चार लाख रुपये की सिगरेट चोरी होने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक कार मौके पर दिखी। इसमें तीन लोग थे, जो दुकान से सामान चुराकर ले गए। कार का मार्ग ट्रैक किया तो पता चला कि वह जोगीवाला, डोईवाला, हरिद्वार, धामपुर होते मुरादाबाद पहुंची। मुरादाबाद से जानकारी जुटाकर पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। उनसे पुलिस ने सिगरेट के 2300 पैकेट और कार बरामद की। पता लगा कि उस पर वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हाशिम (43) निवासी मोहल्ला बरबलान, थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद, अहसान (53) निवासी हमाम वाली गली, नियर मजार बारादरी थाना कोतवाली मुरादाबाद और रईस अहमद (60) निवासी नवाबपुरा गुडियाबाग कूडा के पास थाना नागफनी जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। अहसान के खिलाफ पहले भी चोरी के केस दर्ज हैं।