स्मैक और चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर। विकासनगर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 47 ग्राम स्मैक और 118 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विकासनगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी शाकिर पुत्र रियासत निवासी ग्राम बीजोपुर तहसील बेहट को मोटर साईकिल से स्मैक की तस्करी के आरोप में ढालीपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 42.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोनू नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाता है और विकासनगर में बेचता है। वहीं दूसरे आरोपी राजकुमार पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम जस्सोवाला, थाना सहसपुर को 4.40 ग्राम स्मैक के साथ बसेरा होटल के पास पांवटा रोड हरबर्टपुर और तीसरे आरोपी नासिर पुत्र शौकत अली निवासी वार्ड नंबर आठ ढकरानी को 118 ग्राम चरस के साथ तल्लापुल ढकरानी से गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया है।