सिपाही और वनकर्मी से मारपीट के तीन आरोपी दबोचे
काशीपुर। खनन रोकने गये पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट कर जबरन वाहन टुड़ाकर ले जाने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनके लगभग नौ साथी अब भी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
23 मार्च को वन विभाग को सूचना मिली थी बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के बंजारी घाट पर अवैध खनन चल रहा है। बीट वाचर गुरमीत सिंह ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। सिपाही मनोज बिष्ट के साथ गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचे थे। यहां खनन करते हुए एक डंपर को भी पकड़ लिया, लेकिन खनन माफियाओं ने बीट वाचर गुरमीत और सिपाही मनोज बिष्ट के साथ धक्कामुक्की एवं मारपीट कर जबरन वाहन को टुड़ा लिया था। सिपाही से मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार देर रात पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया था। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया वनकर्मी और पुलिस के सिपाही पर हमला करने वाले राजेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह और लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनके साथी लवप्रीत, अनमोल सहित लगभग सात लोग अब भी फरार हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।