श्रीनगर गढ़वाल : मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र पर धारधार हथियार से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार
को न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी के समक्ष आरोपियों को पेश किया गया है। जहां से उन्हें पौड़ी जिला कारागार भेज दिया गया है।
इस मामले की विवेचना कर रहे एसआई अजय भट्ट ने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के चार छात्र मंगलवार देर रात में करीब साढ़े दस बजे घसिया महादेव स्थित एक होटल में पहुंचे थे। जहां पर तीन स्थानीय
युवक शराब पिए हुए थे। इसी दौरान तीनों युवकों लक्की बिष्ट, अरुण चौधरी और अबू बशर की किसी बात पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ बहस हो गई। तीनों युवकों के द्वारा मेडिकल के छात्र रूड़की निवासी
चैतन्य पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के बाद छात्र के परिजन के अनुरोध पर डॉक्टरों ने बुधवार को उसको रेफर करके हायर सेंटर भेज दिया। इस मामले
में एमबीबीएस के छात्र अभय रावत के द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तीनों युवकों को पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर
गिरफ्तार किया गया। जिन्हें बुधवार शाम को न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पौड़ी खांडयूसैण भेज दिया गया है। (एजेंसी)