राष्ट्रपति से मिलने जा रहे तीन आंदोलनकारी गिरफ्तार
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर देहरादून राष्ट्रपति से मिलने जा रहे तीन आंदोलनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। शांतिभंग की धारा में मामला दर्ज कर तीनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता राजेंद्र गैरोला, राज्य आंदोलनकारी सरोजनी थपलियाल और सामाजिक कार्यकर्ता रेनू नेगी घर से निकले थे। उन्होंने मसूरी में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू को अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच और वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने की तैयारी की थी। इंटेलीजेंस की सूचना पर राजेंद्र गैरोला को गुमानीवाला और सरोजनी थपलियाल और रेनू नेगी को रेलवे रोड स्थित डीजीबीआर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में आंदोलनकारियों के पहुंचने से शांति व्यवस्था को खतरे की आशंका में गिरफ्तारी की गई।ाषिकेश धरना स्थल पर भी पुलिस ने दिनभर नजर रही। देहरादून से ऋषिकेश धरने में आ रहे दो राज्य आंदोलनकारियों का पुलिस ने पीछा किया। पुलिस महिलाओं की निगरानी करते हुएाषिकेश में आंदोलन स्थल तक पहुंची। आंदोलनकारी शकुंतला रावत और प्रमिला रावत निवासी देहरादून के धरनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस की गाड़ी वापस लौट गई।
पुलिस के मुताबिक सरोजनी थपलियाल, रेनू नेगी, शकुंतला रावत व अन्य आंदोलनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में आयोजित कार्यक्रम तक पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने खून से लिखा खत पीएम को देने की कोशिश की थी।