जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : थलीसैंण थाने में तैनात पुलिस टीम ने साठ किलो गांजे के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पहाड़ से मैदान के लिए गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने गांजा सप्लाई में प्रयुक्त कार को भी सीज कर लिया है।
थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस बैजरो पुल के समीप चेकिंग अभियान चल रही थी। इस दौरान टीम को एक वैगनार कार तेज रफ्तार में आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसके भीतर पांच कट्टों में भरा गांजा बरामद हो गया। पूछताछ में कार चालक ने स्वयं को जनपद बिजनौर के अंतर्गत नजीबाबाद थाने के ग्राम मनोहरवाला निवासी कपिल कुमार बताया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह विभिन्न क्षेत्रों से गांजा लेकर मैदान में इसकी तस्करी करने ले जा रहे हैं। बताया कि उसके दो साथी रास्ते में ही रुक गए थे। कपिल से जानकारी मिलते ही पुलिस टीम उसके साथियों की तलाश में निकल गई व कुछ दूर खड़े जनपद बिजनौर के अंतर्गत बढ़ापुर थाने के ग्राम पुरनपुर निवासी शिवम और भूपेंद्र को गिरफ्तार कर दिया। बताया कि आरोपितों के कब्जे से 60.418 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।