दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
कुछ दिन पूर्व किशनपुर से चोरी की थी एक मोटरसाइकिल
आरोपियों के पास से बरामद हुए चोरी के तीन दोपहिया वाहन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। अरोपियों ने कुछ दिन पूर्व भाबर क्षेत्र के किशनपुर से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बुलेट वाहन, एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को झंडीचौड़ निवासी पंकज सिंह नेगी ने कातवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह किशनपुर मिलन चौक के समीप बच्चों के साथ मेला देखने गए हुए थे। कुछ देर बाद जब वह मेला स्थल से बाहर आए तो सड़क किनारे खड़ी उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास पता करने के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच किशनपुर चौकी प्रभारी प्रद्युमन सिंह नेगी को सौंप दी गई। आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपितों की पहचान हो गई थी। बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित चोरी की मोटरसाकिल व दो अन्य वाहनों में बीईएल रोड की ओर घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस आरोपितों को पकड़कर कोतवाली ले आई। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर ग्राम बजडा वाला खालसा निवासी दिलराज, जिला बिजनौर ग्राम हिंदुपुर निवासी सौरभ कुमार व किरतपुर अमाननगर निवासी सिद्धार्थ चौधरी के रूप में हुई है। बताया कि आरोपितों के पास से एक स्कूटी व बुलेट भी बरामद हुए है। जिसे उन्होेंने पंजाब से चोरी किया था।