दिनदहाड़े डेयरी संचालक को गोली मारने के मामले में तीन गिरफ्तार
विकासनगर। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने जीवनगढ़ गांव में दिनदहाड़े मारपीट कर डेयरी संचालक को गोली मारने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से एक जिंदा कारतूस, तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को दिनदहाड़े करीब पौने एक बजे रोहित तोमर पुत्र भाव सिंह निवासी तारली साहिया, शुभम चौहान उर्फ फौजी पुत्र दलीप सिंह निवासी जीवनगढ़ और सेठ उर्फ शुभम शर्मा पुत्र कांतिराम निवासी ग्राम नेवी साहिया बुलट मोटर साइकिल तथा स्कूटर में सवार होकर पंकज बहल निवासी जीवनगढ़ के घर के बाहर पहुंचे थे। आरोप है कि तीनों युवकों ने पंकज बहल को घर से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और फिर तमंचे से उसको गोली मारकर फरार हो गये। इस दौरान आरोपी स्कूटर को मौके पर ही छोड़ गये थे। घटना में घायल पंकज बहल की पत्नी मनीषा बहल ने तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी थीं। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने घटना स्थल से लेकर आरोपियों के आने जाने वाले सभी संभावित ठिकानों पर ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले।