देहरादून। डालनवाला में बीते दिनों नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी दो सगे भाइयों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी कोर्ट में पेश किए गए। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि मनदीप ग्रेवाल निवासी ईसी रोड की ओर से मामले में बीते दिनों केस दर्ज किया गया। आरोप है कि उनके बेटे अर्जुन ग्रेवाल को बीते शनिवार दोपहर कुछ युवकों ने डालनवाला में मिलने के लिए बुलाया था। अर्जुन के साथ उनका छोटा बेटा हिम्मत भी साथ गया था। आरोप है कि इस दौरान करीब बीस युवकों ने अर्जुन और हिम्मत पर रॉड, बेस बॉल बैट आदि से पर हमला किया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उनके बेटों को जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में मनदीप के एक बेटे के सिर के पिछले हिस्से में गहरा घाव हुआ। हड्डी टूटने के कारण वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। मामले में केस दर्ज कर जांच आराघर चौकी इंचार्ज सतबीर भंडारी को दी गई। पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में बुधवार रात आरोपी 20 वर्षीय मेहुल गोयल निवासी नेगी मोहल्ला, सुंदरवाला, लाडपुर, 19 वर्षीय यश नेगी निवासी सुंदरवाला, रायपुर और 18 वर्षीय उदित पंवार निवासी सुंदरवाला, विज्ञान विहार, रायपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।