स्मैक तस्करी में तीन गिरफ्तार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम जारी है। नए प्रकरण में दन्या थाना पुलिस ने स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 07 ग्राम स्मैक समेत 40 हजार पांच सौ रुपये की नगदी बरामद हुई है। तस्करी के लिए उपयोग किए गए वाहन को भी सीज किया गया। तीनों आरोपियों में से एक इंजीनियरिंग का छात्र व एक होटल का मैनेजर तथा तीसरा बिल्डर व ट्रांसपोर्टर है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार दन्या पुलिस ने बीते मंगलवार को क्षेत्र के बाग्गाड-पुल, बाटुली के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बुलोरो वाहन संख्या यूके 05 सी 4808 को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में सवार विशाल सुकोटी पुत्र स्व़ दिनेश सुकोटी, निवासी सुवाकोट वड्डा पिथौरागढ़, राहुल लोहिया पुत्र स्व़ अर्जुन लोहिया, निवासी ग्राम तायल पोस्ट बमडोली बुंगाछीना पिथौरागढ़ और मनोज सिंह महर पुत्र नारायण सिंह महर, निवासी कुमौड पिथौरागढ़ के कब्जे से 07 ग्राम स्मैक व 40,500 रुपये की नगदी समेत एक इलेक्ट्रनिक तराजू बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि पैंसा स्मैक बेचने से मिला है। मौके पर पुलिस ने स्मैक को सीज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीत वैधानिक कार्रवाई की।