चोरी की मोटरसाइकिल समेत तीन गिरफ्तार
दो अक्टूबर को कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप से चोरी हुई थी बाइक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोतवाली। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने दो अक्टूबर को मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की तहत लालपुर निवासी अंशुल देवरानी ने कोतवाली में दी थी। उन्होंने बताया था कि दो अक्टूबर की दोपहर वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप नहाने गए हुए थे। इसी दौरान नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ी उनकी मोटरसाइकिल गायब हो गई थी। बताया कि काफी पूछताछ करने के बाद भी उन्हें मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। कोतवाल ने बताया कि मामले में छह अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी गई थी। बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि उक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन युवक बीईएल रोड की ओर घूम रहे हैं। बताया कि मौके पर पहुंचकर जब युवकों से मोटरसाइकिल के कागज मांगे गए तो वह गोल-मोल जवाब देने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने मोटरसाइकिल चोरी करने की घटा को कबूला। आरोपियों की पहचान पंकज कुमार 22वर्ष पुत्र जसराम निवासी मोहल्ला ततारपुर उर्फ लालुबाला,गली नं-13 नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, हिमांशु शर्मा 26 वर्ष पुत्र कल्याण दत्त शर्मा, निवासी सभाचंद्र मोहनपुर मखवाडा, जिला बिजनौर व अश्वनी 24 वर्ष पुत्र अशोक कुमार निवासी सभाचंद्र मखवाडा बिजनौर के रूप में हुई है। बताया कि तीनों युवकों के कब्जे से एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।