59.60 ग्राम स्मैक के साथ दो नेपाली नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। गुरुवार की रात पुलिस ने बंदे के पास वाटर स्पोर्ट्स तिराके 59.60 ग्राम स्मैक के साथ दो नेपाली नागरिकों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी पुत्र कलवंत सिंह निवासी बिजली कॉलोनी नानकमत्ता की थी। जबकि गणेश बहादुर पुत्र वीर बहादुर निवासी वेदकोट कंचनपुर नेपाल, अनिल कठैत पुत्र तिलक कठैत निवासी वेदकोट कंचनपुर नेपाल के पास से तीन पन्नियों में 53 ग्राम, 3.5 ग्राम, 3.10 ग्राम कुल 59.60 ग्राम स्मैक व स्कूटी बरामद की। मौके से लगभग 5000 की नेपाली मुद्रा, 2000 रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार व स्कूटी को सीज कर दिया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा को स्पेशल ब्रांच, नेपाल सीमा से अभियुक्त सुखदेव और उसके भाई लखविंदर के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। इस मामले में, स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की है। साथ ही, नेपाल की पुलिस को भी इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त लखविंदर पहले भी दो बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। 10 जुलाई को गिरफ्तार लखविंदर के भाई सुखदेव को नेपाली तस्कर के साथ नानकमत्ता पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। नेपाली नागरिक यहां स्मैक खरीदने आए थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि लखविंदर की संपत्ति की जांच भी की जाएगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र पंत, उप निरीक्षक मनोज जोशी, गिरीश चन्द्र, नवीन जोशी, प्रकाश आर्य, राजकुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *