काशीपुर। दोराहा और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ग्राम पिपलिया से एक वाहन में 10 कुंतल अवैध मांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अवैध मांस की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते दोराहा और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पिपलिया स्थित रेलवे फाटक के पास एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध मांस भरा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने एक वाहन से 10 कुंतल अवैध भैंस के मांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला फतेहुल्लाह गंज कुरेशियान वार्ड 6 थाना ठाकुरद्वारा, इकराम पुत्र हनीफ निवासी उपरोक्त, सूयेब पुत्र सफीक निवासी उपरोक्त बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम में पुलिस टीम एसआई देवेंद्र सिंह राजपूत, एसआई विजय सिंह, सुभाष जोशी, मनोज बिष्ट, जरनैल सिंह आदि मौजूद है।