52 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग : जनपद में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। जबकि शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद पुलिस शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए को निरंतर चेकिंग अभियान चला रही है। थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दिनेश सिंह निवासी ग्राम उनियाणा और उमेद सिंह निवासी ग्राम राऊलेंक, तहसील ऊखीमठ के वाहन 36 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की। दोनों के विरुद्ध थाना ऊखीमठ में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। उधर, थाना गुप्तकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मान सिंह वली निवासी ओखरवोट आंचल राफ्टी जिला रोलपा नेपाल हाल निवासी सोनप्रयाग से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गुप्तकाशी में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। (एजेंसी)