अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग : आगामी विधानसभा उप चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा केदारघाटी में चैकिंग अभियान जारी है। पुलिस ने केदारघाटी में अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सोनप्रयाग और थाना गुप्तकाशी में दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई। जनपद की केदारनाथ विधानसभा में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव को शान्तिपूर्वक तरीके से संपंन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशों में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए सघन चैकिंग की जा रही है। थाना गुप्तकाशी पुलिस, कोतवाली सोनप्रयाग और चौकी गौरीकुण्ड पुलिस ने अपने स्तर से चैकिंग की। 2 अलग-अलग प्रकरणों में चैकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी तथा कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मलकराज पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम सोगना थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग, मुन सिंह बम पुत्र घनमान बम, निवासी ग्राम शिरजू वार्ड नंबर 09 जिला कालीकोट, कर्णाली नेपाल, हाल गौरीकुण्ड शामिल है। इन आरोपियों से 5 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है। (एजेंसी)