दो लाख से अधिक कीमत की स्मैक व चरस के साथ तीन गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने दो लाख रुपये से अधिक कीमत की स्मैक व चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अन्य शहरों से स्मैक व चरस खरीदकर उसकी क्षेत्र में तस्करी करते थे। आरोपियों से बरामद कार को भी पुलिस ने सीज किया है।
कोतवाली पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली व क्षेत्राधिकारी आप्स विभव सैनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह एवं अकरम के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान गुलजार, पुत्र वाहिद,उम्र-23 वर्ष, निवासी मोमिन नगर, लकड़ी पड़ाव कोटद्वार को गूलर पुल के पास से 10.7 अवैध स्मैक के साथ व कौड़िया बैरियर के पास से एक वाहन में सवार नरेश नेगी उर्फ छोटू पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह नेगी, उम्र-32 वर्ष, निवासी मानपुर कोटद्वार को 200 ग्राम अवैध चरस तथा सतीश रावत पुत्र रघुनाथ सिंह रावत,उम्र-30 वर्ष, निवासी मानपुर कोटद्वार को 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह स्मैक को रामपुर बरेली, उ.प्र. से एवं चरस को कपकोट अल्मोड़ा से सस्ते दामों में खरीदकर कोटद्वार में स्थानीय युवाओं को ऊंचे दामों में बेचते थे। कोतवाली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।