स्मैक व अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली पुलिस ने स्मैक व अवैध शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने कौड़िया क्षेत्र में रेलवे पटरी के समीप एक युवक को दबोचा। युवक ने स्वयं का नाम लकड़ीपड़ाव निवासी नदीम उर्फ पोछा बताया। बताया कि तलाशी के दौरान नदीम की जेब से 6.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। वहीं, बीईएल रोड में भी मवाकोट-नंदपुर निवासी सुमित बिष्ट से 8.4 ग्राम स्मैक के साथ बरामद की गई। बताया कि पुलिस ने मालगोदाम रोड से 60 पव्वों के साथ लकड़ीपड़ाव निवासी अनवर को गिरफ्तार किया गया है।